क्या भारत इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 100 पदकों का आंकड़ा पार कर पाएगा?

author-image
New Update
क्या भारत इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 100 पदकों का आंकड़ा पार कर पाएगा?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: क्या भारत इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में 100 पदकों का आंकड़ा पार कर पाएगा? 2010 के बाद जब भारत ने 100 मेडल का आंकड़ा हासिल किया। लेकिन उसके बाद से सामूहिक रूप से भारतीय दल का प्रदर्शन उस ऊंचाई को नहीं छू पाया है, जो नई दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद भारत से अपेक्षित था। ग्लासगो 2014 में भारत ने 64 मेडल जीते और 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज के साथ 5वां स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में 2018 में भारत ने कुल 66 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था, जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।