लोगो का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला लगा क्राइम ब्रांच के हाथ

author-image
Harmeet
New Update
लोगो का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला लगा क्राइम ब्रांच के हाथ

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: हरियाणा के फरीदाबाद में गलत तरीके से आधार कार्ड बनाने के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने नाइजीरिया के रहने वालों का भी आधार कार्ड बना दिया। करीब एक माह पहले राहुल की मुलाकात कृष्टि नाम की एक नाइजीरियन महिला से हुई थी। उसने आरोपी को आधार कार्ड बनाने के लिए कहा था। नाइजीरियन महिला ने कहा कि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है और यदि आरोपी उसे आधार कार्ड बना कर देता है तो वह उसे 2500 रुपये प्रति आधार कार्ड के लिए देगी। आरोपी ने पैसों के लालच में महिला के कहने पर करीब 7-8 फर्जी आधार कार्ड बना दिए। क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, विधायक की फर्जी मोहर, एक कैमरा, एक बायोमेट्रिक और आयरिश मशीन बरामद की है। आरोपी राहुल की निशानदेही पर फर्जी मोहर बनाने वाले आरोपी संजय को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।



पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल और संजय हैं। राहुल रोहतक के गांव कांधला का रहने वाला है और बड़खल तहसील में पिछले एक वर्ष से आधार कार्ड बनाने का काम कर रहा था। आरोपी की बीपीटीपी एरिया की बिहारी मार्केट में आधार कार्ड बनाने की दुकान भी है। इधर आरोपी संजय दिल्ली के सरिता विहार का रहने वाला है। उसकी नेहरू प्लेस में मोहर बनाने की दुकान है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बीपीटीपी में धोखाधड़ी और फर्जी कागजात तैयार करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी संजय को जेल भेज दिया गया है। वहीं राहुल को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार राहुल से पूछताछ करके उसे आधार कार्ड बनवाने वाली नाइजीरियन महिला को भी गिरफ्तार किया जाएगा।