झारखंड पुलिस ने पहली बार बरामद की घातक ग्रेनेड, सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता

author-image
Harmeet
New Update
झारखंड पुलिस ने पहली बार बरामद की घातक ग्रेनेड, सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: टीपीएससी के हार्डकोर उग्रवादी और सबजोनल कमांडर आदेश गंझू की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर मिले आर्मी में इस्तेमाल किया जाने वाला एचई ग्रेनेड ने झारखंड राज्य पुलिस मुख्यालय और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। झारखंड में पहली बार आर्मी में इस्तेमाल किया जाने वाला ग्रेनेड उग्रवादियों के पास से बरामद किया गया। अत्याधुनिक 40 मिमी एचई ग्रेनेड शक्तिशाली विस्फोटक है जिसका उपयोग सुरक्षाबलों, संवेदनशील प्रतिष्ठानों और लक्षित वाहनों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। पुलिस जांच में जुटी है कि उग्रवादियों तक ये ग्रेनेड कैसे पहुंचे। झारखंड पुलिस आईजी अमोल वी होमकर ने कहा कि पुलिस ने पहली बार घातक ग्रेनेड बरामद किया है और इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।



सूत्रों के मुताबिक तलाशी अभियान में एक 7.65 एमएम पिस्टल, 7.65 एमएम की पांच गोलियां, 9 एमएम की 56 गोलियां, 7.62 एमएम की 120 गोली, एसएलआर 7.62 एमएम की 680 व 1230 गोलियां, 40 मिमी एचई ग्रेनेड 30 के 30 टुकड़े, इंसास 5.56 मिमी की 823 राउंड गोलियां, वॉकी-टॉकी के आठ सेट व एके -47, एसएलआर, इंसास राइफल के अलग-अलग हिस्से मिले हैं। इस छापेमारी में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी आदि शामिल थे।