/anm-hindi/media/post_banners/xkaPLssF9vSsF8hlDBme.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल दक्षिण विधानसभा के भाजपा विधायक का अग्निमित्रा पाल ने राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर कटाक्ष की हक़ी। उन्होंने कहा कि हम लोग पहले देख चुके हैं कि राज्य के अधिकारियों और मंत्रियों को जब सीबीआई पूछताछ करने के लिए बुलाई तो ममता बनर्जी सड़क पर उतरी थी। कोरोना के समय हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर निजाम पैलेस पर प्रदर्शन किया गया। अब देखना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री सड़क पर कब उतर रही हैं। क्योंकि उनको सब अन्याय लगता है। लेकिन इस बार जो पैसा पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से मिला है। जिसने पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग का लिफाफा में मोटा मोटा रकम रखा हुआ है। इसे राज्य की जनता देख रही है। राज्य की जनता यह जानना चाहती है कि यह पैसा कहां से आया। शिक्षक नियुक्ति घोटाला में जो पैसा लिया गया। वह नीचे से ऊपर तक सभी के पास गया है। इसमें कालीघाट भी बंचित नहीं है। क्योंकि इस घाट,उस घाट सभी घाट का पैसा कालीघाट जाता है। इससे कालीघाट नहीं बच सकता है। तृणमूल कांग्रेस पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है कि जिसके पास में पैसा पकड़ाया। वही उसका जवाब देंगे। लेकिन चार मंत्रियों एक अधिकारी के लिए ममता बनर्जी सड़क पर उतरी तो क्या पार्थ चटर्जी के लिए वह सड़क पर नहीं उतरेंगी। वह लाख कोशिश करें लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं होगा कि मेरिट लिस्ट में आने वाले युवा और युवतियों को नौकरी ना देकर पैसा लेकर जो नियुक्तियां की गई, उसका हिस्सा कालीघाट ना गया हो।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)