स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बीते दिनों अमेरिका में आसमान के हरा होने की खबर आई थी। अब ऑस्ट्रेलिया में आसमान अचानक 'गुलाबी' हुआ। ऑस्ट्रेलिया में, उत्तरी विक्टोरियन शहर मिल्डुरा के लोग तब दंग रह गए जब उन्होंने आसमान का रंग बदलकर गुलाबी होते देखा। मामला बढ़ता देख फार्मास्युटिकल कंपनी कैन ग्रुप सामने आई और बताया कि आसमान के गुलाबी होने की वजह कैन ग्रुप द्वारा भांग के पौधे पर किया जा रहा एक्सपेरिमेंट था।