दुनिया के सबसे विषैले सांपों का घर हैं ये आइलैंड

author-image
New Update
दुनिया के सबसे विषैले सांपों का घर हैं ये आइलैंड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ब्राज़ील के साओ पाउलो में एक द्वीप ऐसा ही है, जहां ज़हरीले सांपों का घर है और यहां किसी भी इंसान को जाने की इज़ाजत नहीं है। दुनिया में तमाम ज़हरीले सांप होते हैं, जिनके एक बार काट लेने के बाद इंसान का बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है। साओ पाउलो में मौजूद इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड आइलैंड में दुनिया के ऐसे ही सबसे विषैले सांपों का घर है, यहां इंसानों के आने पर पूरी तरह पाबंदी है। साओ पाउलो से 32 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद द्वीप इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड पर हज़ारों अलग-अलग तरह के सांप मिलते हैं, जो बेहद ज़हरीले हैं। बताया जाता है कि द्वीप पर कुछ ऐसे भी खतरनाक सांप हैं, जो उछलकर चिड़ियों को भी काट लेते हैं। यहां मौजूद सबसे दुर्लभ और ज़हरीला सांप सुनहरे सिर वाला गोल्डेन लांसहेड वाइपर है, जो सिर्फ इसी आइलैंड पर मिलता है। उसका ज़हर इतना खतरनाक है कि इंसान का भी मांस गला देते है।