बंगाल कोयला चोरी मामला : सीबीआई के बाद सीआईडी सक्रिय

author-image
New Update
बंगाल कोयला चोरी मामला : सीबीआई के बाद सीआईडी सक्रिय

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : कोयला मामले में सीबीआई की कार्रवाई के बाद अब सीआईडी ​​सक्रिय है। आज खनन क्षेत्र में सीआईडी ​​की टीम ने इलाके की विभिन्न अवैध खदानों का ड्रोन सर्वे किया। गुरुवार की सुबह सीआईडी ​​की टीम ने अंडाल के हरीशपुर क्षेत्र में शिव मंदिर के पीछे तलडांगा समेत विभिन्न अवैध खनन खदानों का दौरा किया और ड्रोन से चोरी हुए कोयले की मात्रा का सर्वे किया। जानकारी के मुताबिक अंडाल के कई कोयला माफियाओं के नाम सीआईडी ​​के रजिस्टर में हैं। सीआईडी ​​के साथ अंडाल थाने की पुलिस और ईसीएलए सुरक्षा बल मौजूद थे। कुछ दिन पहले सीआईडी ​​की टीम ने आसनसोल पांडवेश्वर अंदल से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। वह चार लोगों का नाम है ओम अग्रवाल, युधिष्ठी घोष, अभिषेक सिन्हा, विजय सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।