New Update
/anm-hindi/media/post_banners/lRNa3ZOcqH7ejgEpSLpY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वृहद गोसंरक्षण केंद्र परिसर में गाय के गोबर से बनाया जा रहा पेंट बहुत जल्द अमेजन पर बिकने वाला है। अमेजन ने इसे खरीदने की पहल की है। सीडीओ ऋषिराज ने बताया कि इसके लिए अमेजन कंपनी से बात हुई है। पेंट खरीदने का पहला ऑर्डर चेन्नई से आया है। पेंट से देशभर में बदायूं का नाम होगा, वहीं पेंट बनाने वाले स्वयं सहायता ग्रुप को भी नई पहचान मिलेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)