VIDEO: इंसानों छोड़िए, यंहा जानवर भी बन रहे हैं इंटरनेट स्टार

author-image
New Update
VIDEO: इंसानों छोड़िए, यंहा जानवर भी बन रहे हैं इंटरनेट स्टार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोशल मीडिया पर कब-कौन पॉपुलर हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जिन्हें कल तक कोई नहीं जानता था, वो रातोंरात सोशल मीडिया पर इतने पॉपुलर हो जाते हैं कि लोग उन्हें दुनिया भर में पहचानने लगते हैं। अब इंसानों की बात छोड़िए, यहां जानवर भी इंटरनेट पर स्टार बन रहे हैं। अमेरिका में रहने वाली एक ऐसी ही मोबाइल प्रेमी एमू चिड़िया दुनिया भर की सुर्खियों में छाई है।

अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा में मौजूद नकल बॉम्ब फार्म्स में एमैनुएल नाम की ये एमू चिड़िया रहती है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर किसी स्टार सरीखी पॉपुलर हो चुकी है। हालांकि ये सब कुछ उसकी शैतानियों का नतीजा है। उसकी खासियत ये है कि जैसे ही उसकी मालकिन कोई वीडियो शूट करने चलती है, एमू जहां कहीं भी होती है, कैमरे के सामने पहुंच जाती है। या तो उसे सोशल मीडिया पर लाइव दिखने की समझ है या फिर वो अपनी मालकिन का ध्यान हर वक्त अपनी ओर ही चाहती है।