कोचीन बंदरगाह पर रोका गया रूसी मालवाहक जहाज

author-image
New Update
कोचीन बंदरगाह पर रोका गया रूसी मालवाहक जहाज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस ने कोचीन बंदरगाह पर रूसी मालवाहक जहाज को रोके जाने के संबंध में बयान जारी किया है। रूसी दूतावास ने कहा है कि भारत में कोचीन के भारतीय बंदरगाह में रूसी मालवाहक जहाज के बंद होने की उसे जानकारी है, जिससे भारतीय सशस्त्र बलों के लिए सैन्य साजो-सामान पहुंचाया गया था। केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को इस जहाज को रोकने का आदेश दिया था जिस पर एस्टोनियाई कंपनी का भारी भरकम ईंधन बिल (1.87 करोड़ रुपये) बकाया है।