New Update
/anm-hindi/media/post_banners/fXsqM3J9GMMIDT7EawN4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कुछ लोगों को शौक होता है दुनिया देखने का तो कुछ के शौक उसे दुनिया में मशहूर कर देते हैं। कुछ शौक सुनने में आपको नॉर्मल लग सकते हैं, लेकिन कुछ शौक तो इतने अजीबोगरीब होते हैं कि यकीन कर पाना मुश्किल होता है। फ़िनलैंड में रहने वाली तीन बच्चों की मां एलेक्सांड्रा को टैटू का शौक था। लेकिन कब इस शौक ने सनक का रुप ले लिया, वो भी समझ नहीं पाई। जी हां, उसने अपनी पूरी बॉडी को सिर्फ टैटू से कवर करवा लिया है। इसकी वजह से अब उसे कपड़े पहनने की जरुरत महसूस नहीं होती। तीन बच्चों की मां एलेक्सांड्रा असल में एक टैटू आर्टिस्ट है। वो अगर दूसरों की बॉडी पर आर्ट नहीं कर रही होती, तो अपनी ही बॉडी को इंक कर रही होती हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)