New Update
/anm-hindi/media/post_banners/KhF6HPyGZMOABhLVHMFS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: किशोरियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं व उस समय उनकी विशेष देखभाल की जरूरत को लेकर सेल्फी विद डॉक्टर फाउंडेशन ने नई पहल की है। इसके तहत माहवारी (पीरियड) का चार्ट हर घर की दीवार पर लगाया जाएगा। सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान कहते हैं कि माहवारी के विषय में जागरूकता का अभाव और समय से पीरियड का नहीं आना महिलाओं में कई प्रकार की बीमारियां लेकर आता है। पीरियड चार्ट में घर की सभी फीमेल सदस्यों के नाम के साथ हर महीने की माहवारी की तारीख लिखी जाएगी। इससे घर के पुरुष सदस्य भी इस विषय पर जागरूक हो सकेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)