112 बीएन बीएसएफ के जवानों को मिली बड़ी सफलता

author-image
Harmeet
New Update
112 बीएन बीएसएफ के जवानों को मिली बड़ी सफलता

एएनएम न्यूज, ब्यूर : दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने सीमावर्ती इलाके से तस्करों की कोशिशों को नाकाम किया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को 4.275 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ा है। आरोपित चांदी के आभूषणों को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की फिराक में था। जब्त चांदी की कुल कीमत एक लाख 71 हजार 111 रुपए आंकी गई है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपित उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत तराली गांव का निवासी है। नारायण चंद, कमांडिंग ऑफिसर, 112वीं वाहिनी ने जवानों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। जिसमें जवानों ने तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया है। सीमा सुरक्षा बल की तरफ से कहा गया है कि 112वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने सूचना के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक विशेष तलाशी अभियान चलाया और इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रेक्टर दिखाई दिया जो नित्यानंद काठी से सीमावर्ती गांव तराली की तरफ जा रहा था। जवानों ने ट्रेक्टर को रोककर उसकी तलाशी ली और इस दौरान ट्रेक्टर के स्टेरिंग के पास मीटर में बने इम्प्रोवाइज कैविटी से चांदी के आभूषण बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपित ने कहा है कि वह एक भारतीय नागरिक हैं और छोटी–मोटी तस्करी का काम करता है। उसने बताया कि ये चांदी के आभूषण उसने एक भारतीय तस्कर से लिया था और सीमा सुरक्षा बल की ड्यूटी पॉइंट को पार करने के बाद बांग्लादेशी तस्कर को सौंपना था। इस कार्य के लिए उसे 1500 रूपये मिलने थे। फिलहाल आरोपित को जब्त किए गए सामान के साथ कस्टम ऑफिस तेंतुलिया को सौंप दिया गया है।