स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में लगातार गर्मी का कहर अभी भी जारी है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना हुआ है, लेकिन उमस 50 डिग्री जैसी महसूस हो रही है। ऐसे में इन इलाकों में अच्छी बारिश का हर किसी को इंतजार है ताकि उमस और गर्मी से छुटकारा मिल सके। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक आज से अगले तीन दिनों तक बारिश होने के आसार हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। मॉनसून के उत्तर में आने पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं उत्तर प्रदेश में 19 से 22 जुलाई तक अच्छी खासी बारिश हो सकती है।