स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ओला टैक्सी में बैठाकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर यूपी के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के समय टैक्सी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते थे। इन्होंने हाल ही में टैक्सी में बैठाकर लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम दिया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मेरठ के थाना लिसादी गेट स्थित फतेहउल्लापुर की माता वाली गली निवासी मेहराज (32) और गाजियाबाद के मसूरी स्थित पिप्लेंधा की करीम नगर कॉलोनी निवासी गुलजार उर्फ गुल्लू उर्फ मामा (39) के रूप में हुई है।