/anm-hindi/media/post_banners/2nHMsaJtxTRfmhdu5Jhi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस का अब सिक्का विदेश में भी चलता है। 18 जुलाई को पैदा हुईं प्रियंका चोपड़ाने अपनी मेहनत और रिस्क भरे फैसलों से खुद को एक अलग और बड़े मुकाम पर पहुंचाया है। प्रियंका चोपड़ा का सफर आसान नहीं रहा और पर्सनल के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चलिए आज एक ऐसा ही किस्सा बताते है दरअसल शुरुआती वक्त में उन्होंने भी काफी मुसीबतों का सामना किया। प्रियंका को एक ओर जहां कई बार फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो कई बार अजीबोगरीब सलाह दी गईं। ऐसे ही एक किस्से के बारे में प्रियंका ने अपनी किताब ‘Unfinished’ में बताया। प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उनकी पहली मुलाकात जिस डायरेक्टर से हुई थी, उसने उन्हें 'बूब जॉब' कराने की सलाह दी थी ताकि उनके शरीर का अनुपात सही हो सके।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)