खलघाट बस दुर्घटना: हेल्पलाइन नंबर जारी

author-image
New Update
खलघाट बस दुर्घटना: हेल्पलाइन नंबर जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर सोमवार को हुई बस दुर्घटना पर प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य निरंतर रूप से जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा स्वयं अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। उनकी निगरानी में नदी में सर्चिंग कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा के निर्देशन में धार जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में सहायता एवं आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर में एसडीएम नवजीवन विजय पवार 93293-01390, नायब तहसीलदार केश्या सोलंकी 70004-02972 तथा सीएचसी धामनोद 98265-52527 शामिल है। उक्त हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।