हर-हर महादेव के जयकारे से घूंज उठी सावन के पहले सोमवार

author-image
New Update
हर-हर महादेव के जयकारे से घूंज उठी सावन के पहले सोमवार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : हिंदू धर्म के अनुसार सोमवार का दिन भोले शंकर को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है और सावन माह भोले शंकर को अतिप्रिय होता है। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा- अर्चना की जाती है। शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा बरसती है। सावन के पहले सोमवार पर देशभर के मंदिर हर-हर महादेव के जयकारे से घूंज उठी है। आज सुबह 4 बजे से वारणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ भोलेनाथ के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी।