पटना में पहले सोमबार के दिन दुल्हन की तरह सजे शिवालय

author-image
New Update
पटना में पहले सोमबार के दिन दुल्हन की तरह सजे शिवालय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज है सावन का पहला सोमबार। शिव आराधना का महीना सावन की पहली सोमवारी के लिए बिहार की राजधानी पटना शहर के मंदिर सज-धज कर दुल्हन की तरह तैयार हैं। दो साल बाद कोरोना पाबंदियां नहीं रहने के कारण सोमवारी को भगवान भोले के जलाभिषेक, पूजन, आरती और अनुष्ठान आदि के लिए भक्तों का तांता मंदिरों में लगेगा। सावन में सुबह से शाम तक मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा है। हर-हर महादेव, जय-जय शिव-शंभू का उद्घोष गूंज रहा है। शाम ढलने के बाद शिवालयों में भजन-कीर्तन और भव्य आरती आयोजित होगी। मान्यता है कि सावन के सोमवारी को भगवान शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, मधु, बेलपत्र, फूल आदि से पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं।