भगवान श्रीराम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी

author-image
Harmeet
New Update
भगवान श्रीराम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय रेलवे भगवान श्रीराम भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। IRCTC ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए AC मॉडर्न पैसेंजर ट्रेन चलाने का प्लान बनाया है। ये ट्रेन खास श्री रामायण यात्रा के लिए चलाई जा रही है ताकि श्रद्धालु श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का भ्रमण कर सकें और यात्रा का लुत्फ उठा सकें। यात्रा का पहला पड़ाव श्रीराम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा और अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, वहा जानकी जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन किया जा सकेगा। इसके बाद ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से यात्री बसों से काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा करेंगे और इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में नाइट स्टे होगा। इस पूरी यात्रा में कुल 17 दिन लगेंगे।