जानिए, सेना भर्ती रजिस्ट्रेशन और रैलियों की तारीख

author-image
Harmeet
New Update
जानिए, सेना भर्ती रजिस्ट्रेशन और रैलियों की तारीख

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैलियों की तारीख घोषित की चुकी है। भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवाररों को एक अगस्त से www.join indian army. nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। हरियाणा के युवाओं के लिए सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक अग्निपथ योजना के तहत भीम स्टेडियम में सेना की खुली भर्ती आयोजित की जा रही है। अग्रिवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर ट्रेडमैन दसवी पास व अग्रिवीर ट्रेडमैन पद के लिए वर्ष 2022-23 की भर्ती के लिए आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है। इस बात की जानकारी कर्नल आनंद साकले ने दी है। उन्होंने बताया कि अग्रिवीर जर्नल डयूटी के लिए उम्मीदवार का 45 प्रतिशत अंको के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही उसके अन्य सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास यदि लाईट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस है तो उसे चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। कर्नल आनंद साकले ने कहा है कि इस भर्ती में 23 साल के सभी युवा जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी कर रहे है भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि सेना की खुली भर्ती में भिवानी, चरखी दादरी महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी के उम्मीदवार भाग ले सकते है।