ये दरारें जानलेवा, ग्रामीणों ने लगाए ईसीएल पर आरोप

author-image
New Update
ये दरारें जानलेवा, ग्रामीणों ने लगाए ईसीएल पर आरोप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: ईसीएल ने शुक्रवार दोपहर पांडवेश्वर के लौदोहा में भूस्खलन में गिरी बकरी को बचा लिया। मशीन से दरार के आसपास की जमीन को काटकर बकरी को जिंदा बचा लिया। हालांकि ग्रामीणों ने मांग की कि ईसीएल क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन के कारण आई दरारों को भर दे। लेकिन आज ग्रामीण फिर मौके पर गए तो देखा कि एक-दो जगह दरारों के ऊपर मिट्टी पड़ी है। थोड़ी सी भी बारिश होने पर ये दरारें जानलेवा बन सकती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ईसीएल ने लोगों की सुरक्षा के लिए इन दरारों पर मिट्टी नहीं डाली। यह काम सिर्फ लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया गया है।