शहीद दिवस के अवसर पर 13 तृणमूल कार्यकर्ता धर्मतला के लिए रवाना

author-image
New Update
शहीद दिवस के अवसर पर 13 तृणमूल कार्यकर्ता धर्मतला के लिए रवाना

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के अवसर पर पांडवेश्वर विधानसभा से 13 तृणमूल कार्यकर्ता पैदल धर्मतला के लिए रवाना हुए। यह पहल युवा तृणमूल कांग्रेस की पांडवेश्वर ब्लाक ने की है। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने तृणमूल के 13 कार्यकर्ताओं को हार पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करने और इस दिन के बारे में पश्चिम बंगाल के लोगों को याद दिलाने के लिए ये 13 युवा 21 जुलाई को शहीद मंच पर प्रचार करने के लिए उपस्थित होंगे। इसके अलावा तृणमूल कार्यकर्ता आज 13 लोगों के समूह के साथ बड़ी संख्या में कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यह दल करीब 251 किलोमीटर पैदल चलकर जाएगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सरकार जिस तरह से केंद्र सरकार के सोतेला आचरण के खिलाफ संघर्ष कर रही है। उसी का प्रतीक है कि यह तेरह तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता रास्ते की तमाम अड़चनों को दूर करते हुए 251 किलोमीटर पैदल चलकर कोलकाता पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि 13 व्यक्ति शहीद हुए थे यही वजह है कि 13 लोग पैदल चलकर कोलकाता पहुंचेंगे। विधायक ने कहा कि जिन 13 लोगों ने पार्टी के लिए और आम जनता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी उनके इस बलिदान को याद करते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस के यह 13 नौजवान यह सफर तय करेंगे।