कोलकाता : फिर 124 तोते जब्त

author-image
New Update
कोलकाता : फिर 124 तोते जब्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जीआरपी ने कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन के ही आरक्षित डिब्बे से 4 पिंजरे बरामद किए गए हैं, जिसमें 124 तोता को रखा गया था। हालांकि तोतों की तस्करी करने वाले लोग जीआरपी के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। बता दे इसे पहले रेलवे सुरक्षा बल ने 27 जुलाई को भी कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस से करीब एक हजार तोते जब्त किए थे।