स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नई दिल्ली, देश के कई राज्यों बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ से गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश से बुरा हाल है। गुजरात के हालात तो सबसे ज्यादा खराब हैं। वहीं महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने मध्य भारत के इन राज्यों के साथ साथ आज केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 8 जुलाई से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ छीटे पड़ंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। 17 और 18 तारीख को उत्तर प्रदेश में मुसलाधार बारिश होगी। अगले हफ्ते 19 जुलाई से राज्य के अधिकतर भाग में आंशिक से मध्यम बारिश होगी।महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण अब तक 99 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।