स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुंबई पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर एक नौवहन कंटेनर से 73.06 किलोग्राम मॉर्फीन जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 365 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारी के मुताबिक, जब्त मादक द्रव्य को कंटेनर के दरवाजे में छिपाया गया था। इस कंटेनर को पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर स्थित एक यार्ड के निकट रखा गया था। मादक द्रव्य की इस खेप को पंजाब पहुंचाया जाना था।