एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पालम विहार क्षेत्र में लिव-इन को लेकर युवक के साथ मारपीट किए जाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में 20 वर्षीया युवती ने कहा कि वह आठ जुलाई को अपनी मर्जी से महेंद्रगढ़ निवासी विकास के साथ देहरादून गई थी। इस पर उसके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट सेक्टर-5 थाना में दर्ज करा दी। जब युवती वापस गुरुग्राम आई तो परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।