सौतेली बेटी से सम्बन्ध, साथ ही दो सीक्रेट बच्चे

author-image
New Update
सौतेली बेटी से सम्बन्ध, साथ ही दो सीक्रेट बच्चे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एलन मस्क के 76 वर्षीय पिता एरोल मस्क ने कहा कि उनके अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट से शारीरिक संबंध है। एरोल ने कहा कि सौतेली बेटी जाना ने उनके दो सीक्रेट बच्चों को भी जन्म दिया है। जाना बेजुइडेनहाउट एरोल की दूसरी पत्नी हाइड बेजुइडेनहाउट की बेटी हैं। बता दें एरोल ने 1979 में एलन मस्क की मां मेय हल्दमैन मस्क से अलग होने के बाद हाइड बेजुइडेनहाउट से शादी की थी।