टेरिटोरियल बटालियन के जवानों के बीच चलीं गोलियां

author-image
New Update
टेरिटोरियल बटालियन के जवानों के बीच चलीं गोलियां

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू संभाग के पुंछ में सुरनकोट में आपसी झड़प में चलीं गोलियों में टेरिटोरियल बटालियन के दो जवान की मौत हुई, जबकि दो घायल हुए। घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। झड़प की वजह पता नहीं चली। बता दें कालाकोट निवासी इबरार अहमद और मेंढर निवासी इम्तियाज अहमद के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद हुई फायरिंग में दोनों की मौत हो गई है।