बालू तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल

author-image
Harmeet
New Update
बालू तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ग्रामीणों ने अवैध बालू तस्करी के खिलाफ अपनी आवाजें बुलंद कर दी है। कोलकाता की एक कंपनी रिच ड्रिडिंग लिमिटेड द्वारा दामोदर नदी की चौड़ीकरन और साफ -सफाई करने की मिली टेंडर का दूरपयोग कर कंपनी द्वारा नदी घाट से अवैध तरीके से प्रतिदिन चार सौ से पांच सौ ट्रक बालू तस्करी करने का आरोप लगते हुए ग्रामीणों ने आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 87 के पार्षद का कार्यालय घेराव कर इलाके से हो रही अवैध रूप से बालू की तस्करी को बंद करवाने की मांग की। आरोप है कि इलाके से लगातार चल रही बालू लदी भारी वाहन के कारण इलाके के गरीब और असहाय लोगों के कई कच्चे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर कई बार स्थानीय तृणमूल पार्षद, पुलिस और जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की जिसके बावजूद नदी की चौड़ीकरण और साफ -सफाई के नाम पर हो रही सैकड़ों ट्रकों से बालू की तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। ग्रामीणों ने स्थानीय पार्षद को चेताया कि अगर इस पर तत्काल लगाम नहीं लगाया तो वे बालू तस्करी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।