राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: वन एंव पर्यावरण सरंक्षण के लिए राज्य भर में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरणा से पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के तत्वावधान में दुर्गापुर वन विभाग के सहियोग से गुरुवार बाराबनी ब्लॉक कार्यकाल प्रागण में वन सप्ताह का शुभ आरम्भ किया गया। दोमहानी हाई स्कूल से प्रभात फेरी करते हुए ब्लॉक कार्यालय में आकर कार्यक्रम का सुभारम्भ हुआ। जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, अतिरिक्त जिला शासक संदीप टुडू, बाराबनी बीडीओ सोमित्रो प्रधान प्रतिम, एसडीआईसीओ सुभदीप दास, पूर्वी बर्दवान के वनविभाग अधिकारी निशा गोस्वामी, पश्चिम बर्धमान वनविभाग अधिकारी बुद्धदेव मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की उद्धघाटन किया। कार्यक्रम में पौधरोपण एंव पर्यावरण संरक्षण पर सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच से पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया।
सभधिपति सुभद्रा बाउरी ने कहा की पेड़ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। वन उत्सव कार्यक्रम के दौरान हजारों पेड़ लगा दिए जाते हैं, लेकिन उचित देखभाल के अभाव में वे जीवित नहीं रह पाते इसलिए इस बिषय को लेकर लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। घने आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लेक्स-बैनर, होर्डिंग के द्वरा पौधरोपण एंव देखभाल करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।