/anm-hindi/media/post_banners/hesolKgXiKzrTeAGqrRD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : करनाल में सांड ने जान ले ली एक बुजुर्ग की । मामला मोती नगर से सामने आया है। जहां करीब बहत्तर वर्षीय एक बुजुर्ग घर के बाहर गेट पर ही कुर्सी पर बैठे थे। सांड ने सींगों से उठाकर पटक दिया। घर के बाहर बैठे इस बुजुर्ग को सांड द्वारा टक्कर मारे जाने की वीडियो भी वायरल हो रही है। मामला दस जून का है। टेलीफोन एक्सचेंज से टेक्निकल मैकेनिक पद से करीब चोदा साल पहले सेवा निवृत हुए महेंद्र शर्मा मोती नगर में रहते थे। दस जून को वे हर रोज की तरह घर के बाहर गेट पर बैठे थे। तभी एक सांड आया। पहले वह उनके आगे से गुजरने लगा तो फिर अगले ही पल वापस मुड़कर उनके पास आया। बचने के लिए भागे बुजुर्ग महेंद्र शर्मा ने बचने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने कदम घर के अंदर की ओर बढ़ा पाता, इससे पहले सांड ने उन्हें सिर पर उठाकर पटक दिया। इसके बाद सांड वहां से चला गया, लेकिन महेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उनका निजी अस्पताल में इलाज कराते रहे, लेकिन गत दस जुलाई को उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर नगर निगम के कमीश्नर नरेश नरवाला से संपर्क करने के लिए बार-बार प्रयास किया, लेकिन काल रीसिव नहीं की गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)