जुआरी गौतम को 3 दिन की पुलिस हिफाजत

author-image
New Update
जुआरी गौतम को 3 दिन की पुलिस हिफाजत
  • एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल इलाका का लाल बत्ती यानी लच्छीपुर एक नए कल्चर को अपना चूका है, जिसे हम विदेशी कल्चर भी कह सकते हैं। इस विदेशी कल्चर मे इस इलाके मे कई अवैध रूप से मिनी बार खोले गए हैं। जिन मिनी बार मे अवैध रूप से, अवैध शराब न केवल दोगुने या तिगुने दाम पर बिकती है, बल्कि साथ में अवैध रूप से जुवे के अड्डे भी चलाए जाते हैं।



    अवैध रूप से चलाए जा रहे जुवे अड्डे और अवैध मिनी बार मे तरह-तरह के प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का यहाँ आने वाले ग्राहकों को उपलब्ध करवाने के लिए इलाके के रहने वाले गौतम बिस्वास कोई कसर नही छोड़ता। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौतम बिस्वास ने कुल्टी और डिसरगड़ मे जुआरियों की मांग पर पुलिस के आँखों मे धूल झोंककर गुपचुप तरीके से जुवा अड्डा चला रहा था, जिसकी सुचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। वहीं कुल्टी थाना पुलिस ने गौतम को धर-दबोचने के लिए कई बार छापेमारी अभियान चलाये पर गौतम इतना चालाक निकला की वह हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल गया। आखिरकार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की कुल्टी थाना ने गौतम बिस्वास को धर दबोचने के लिए एक जाल बिछाया और उसे दबोच लिया। वही आज गौतम को आसनसोल अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड में भेज दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन 3 दिनों में पुलिस गौतम के जरिए और क्या-क्या खुलासा कर पाती ह