रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, 23 ट्रेनों में मिलेगा मंथली सीजन टिकट

author-image
Harmeet
New Update
रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, 23 ट्रेनों में मिलेगा मंथली सीजन टिकट

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है क्योकि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की 23 ट्रेनों में MST की सुविधा बहाल की जा रही है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर जोन से शुरू और समाप्त होने वाली ट्रेनों में MST जारी कर रहा है। यह टिकट निर्धारित स्टेशनों पर ही मान्य होंगे। बिलासपुर से रोजाना हजारों अधिकारी-कर्मचारी और व्यापारी भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ के लिए आना-जाना करते हैं। इससे उन्हें सहुलियत होगी। मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा नहीं होने से अप-डाउनर्स को पूरी टिकट लेकर ही यात्रा करना पड़ रही थी। एमएसटी शुरू होने के बाद रेलवे के तय किराए पर रोजाना यात्रा कर सकेंगे, लेकिन उन्हें कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी।