जवान कर रहे इन चुनौतियों का सामना

author-image
New Update
जवान कर रहे इन चुनौतियों का सामना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, कोई खतरा उनके समीप न आ सके, इसके लिए देश का सबसे बड़ा केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहता है। भले ही दूसरे सरकारी कर्मियों को रोजाना आठ घंटे की ड्यूटी करनी होती है, लेकिन सीआरपीएफ जवान, अमरनाथ यात्रा के दौरान 12 से 14 घंटे तक तैनात रहते हैं। उसके बाद भी आराम नहीं मिलता। कुछ जवानों को रात में कैंप सिक्योरिटी की ड्यूटी भी देनी पड़ती है। यात्रा के चलते उन्हें छुट्टी भी नहीं मिलती। ड्यूटी पर फोन रखना मना है। अगर जवान को अपने परिवार से बात करनी है तो वह उसके कैंप में पहुंचने के बाद ही संभव हो पाती है।