टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल थाना क्षेत्र के कजोड़ा के माधबपुर में लापता बच्चे का घायल शव बरामद किया गया था। डीडी और रानीगंज विधायक तापस बंद्योपाध्याय आज घटनास्थल पर पहुंचे। पिछले बुधवार को दोपहर 3:00 बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ खेलते समय 7 वर्षीय सौरव बावरी लापता हो गया था। रात भर तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला। अंडाल थाने में अगले दिन गुमशुदगी की डायरी दर्ज कराई गई थी।लापता होने के पांच दिन बाद सौरभ का क्षत-विक्षत शव घर से करीब 60 से 70 मीटर दूर जंगल से बरामद किया गया।
अंडाल थाने की पुलिस और डीडी ने सोमवार को माधबपुर के अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। रानीगंज विधायक तापस बंद्योपाध्याय मृत बच्चे के घर पहुंचे और घर के आदमी से बात की और उन्होंने आश्वासन दिया जिससे बहुत जल्द घटना के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सके। तापस बनर्जी ने आगे कहा कि है बड़े आतंक की बात है कि इस तरह से किसी बच्चे को क्रूरता के साथ हत्या कर दी गई उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीआईडी की टीम आई थी और यह देखा जा रहा है कि कहीं इस परिवार के साथ किसी की दुश्मनी तो नहीं है हालांकि तापस बनर्जी ने कहा कि यह निम्न मध्यमवर्गीय परिवार है इस परिवार के साथ किसी की दुश्मनी होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन फिर भी हर दिशा मैं जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी है उसे पकड़ना बेहद जरूरी है क्योंकि यहां और भी बच्चे हैं और इस घटना से पूरे मोहल्ले में आतंक पसर गया है तापस बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की थी उनका सिर्फ इतना ही कहना है कि उनको पता चले कि आखिर उनके बच्चे कितने क्रुरता के साथ किसने हत्या की।