आप पार्टी ने लोक सभा चुनावों को लेकर तैयारी खींच ली

author-image
New Update
आप पार्टी ने लोक सभा चुनावों को लेकर तैयारी खींच ली

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आप पार्टी ने लोक सभा चुनावों को लेकर तैयारी खींच ली है। पार्टी ने राज्य स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारी नियुक्त किए है। इस दौरान पार्दी द्वारा पहली बार 5 राज्य सचिव नियुक्त गए है। इनमें से 3 राज्य सचीव मालवे से नियुक्त किए गए जबकि एक राज्य सचिव माझे और 1 दोआबे से नियुक्त किए गए है।