हाफिजुल का पूछताछ में खुलासा

author-image
Harmeet
New Update
हाफिजुल का पूछताछ में खुलासा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसने वाले हाफिजुल ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। आरोपी ने बताया कि वह पिछली दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश भी गया था। आरोपी गारह सिम कार्ड यूज करता था। हाफिजुल ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने सीएम आवास में घुसने से पहले रैकी थी। बता दें कि हाल ही में सीएम ममता बनर्जी के सरकारी आवास में सुरक्षा घेरा तोड़ने का मामला सामने आया था। पुलिस के अनुसार, हाफिजुल ने सुरक्षा में सेंध लगाई और सीएम आवास में घुस गया था। हाफिजुल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला है कि हाफिजुल पिछली दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश भी गया था। ममता बनर्जी के घर में घुसने से पहले कई बार हाफिजुल ने रैकी भी की थी।