भारी बारिश का अलर्ट

author-image
Harmeet
New Update
भारी बारिश का अलर्ट



स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के एक्किश जीलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बीते चब्बीस घंटों में टोंक, धौलपुर, बीकानेर, बूंदी समेत अन्य जगहों पर जमकर बारिश हुई। राजस्थान में मानसून मेहरबान है। सोमवार को भी कई जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना है। । सोमवार को जयपुर, नागौर, बारां, धौलपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर जिले में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है। कोटा, बारां और झालावाड़ जिले में कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जालोर, पाली, जोधपुर और नागौर जिले में भी इस दौरान हल्की बरसात हो सकती है। मंगलवार को यहां बरसेंगी फुहारे इसी तरह मंगलवार को अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, जयपुर, बूंदी, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही और टोंक जिलों में मेघगर्जन व बिजली की चमक के साथ हल्की फुहारे बरसेंगी। बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौडगढ़ जिले में भारी बरसात हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के नागौर जिले में इस दौरान हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। आगामी दिनों में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गतिविधियां जारी रहेगी। जबकि दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की भी संभावना है।