ओसीपी में सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन

author-image
New Update
ओसीपी में सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र ब्लाक दो स्थित चिचुङिया ग्राम स्थित आरएन कॉलोनी में इनमोसा ओर सोनपुर बाजारी एरिया की ओर से ओसीपी में सुरक्षा को लेकर रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में इसीएल क्षेत्र के 14 कोलयरी के 150 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।‌ यहाँ पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित इसीएल के टेकनीकल डायरेक्टर जेपी गुप्ता तथा डिप्टी डायरेक्टर ए राम बाबु को बुके साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



इस मौके पर इन्मोसा के एरिया सेक्रेटरी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया की आज की सेमिनार का मकसद ओसीपी को किस तरह से और भी सुरक्षित तरीके से चलाया जा सके इस पर चर्चा करना है। उन्होने बताया कि आने वाले समय में ओसीपी को सुरक्षा में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओसीपी के तमाम सुरक्षा पहलुओं पर सेमिनार में चर्चा हुई। सेमिनार में ईसीएल के टेक्निकल डायरेक्टर जेपी गुप्ता डेप्युटी डायरेक्टर ए राम बाबू जेनरल मैनेजर आनंद मोहन सहित ईसीएल के सभी 14 एरिया के करीब 150 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।