सीएम योगी का टैटू गुदवाने वाला को मिला धमकी

author-image
New Update
सीएम योगी का टैटू गुदवाने वाला को मिला धमकी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एटा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक एवं भाजपा कार्यकर्ता यामीन सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। नयागांव थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत में रविवार को बकरीद की नमाज पढ़कर लौट रहे यामीन सिद्दीकी को कस्बे के ही दो लोगों ने धमकाया। आरोप है कि उक्त लोगों ने यामीन को मस्जिद आने पर जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि यामीन पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू अपने सीने पर गुदवाकर सुर्खियों में आए थे। बाद में यामीन ने भाजपा की सदस्यता भी ले ली।

यामीन के मुताबिक रविवार की सुबह वह कस्बा की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गया। नमाज पढ़ने के बाद लौट रहा था, तभी रास्ते में लाला वारसी और और उसके भाई शाहरुख ने घेर लिया। धमकी देते हुए कहा कि तू बहुत बड़ा योगी का फैन बनता है। मुख्यमंत्री के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।