नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री हुआ कोरोना संक्रमित

author-image
New Update
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री हुआ कोरोना संक्रमित

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन हो गए हैं कोरोना संक्रमित। हालांकि सेन का उनके पैतृक घर में हल्के लक्षणों के होने की वजह से इलाज किया जा रहा है। कहा जाता है कि अमर्त्य सेन ने कोरोना के दौरान देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से करीब दो वर्षों के बाद शांतिनिकेतन में अपने घर पहुंचे थे। सेन इस बार कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से भी नहीं मिल रहे थे। सेन के घर में कुछ करीबी लोगों को ही जाने की इजाजत थी। 88 वर्षीय अर्थशास्त्री सेन हिदायत बरतने के बाद बी कोरोना संक्रमित हो गए। इस बारे में जानकारी शुक्रवार देर रात मिली। जबकि सेन शनिवार को कोलकाता में एक समारोह में शामिल होना था। बता दें कि अर्थशास्त्री सेन के 10 जुलाई को लंदन जाना था, लेकिन उनके कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनकी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि सेन का चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा और फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।