इस साल सावन में कब और कितने सोमवार है ?

author-image
Harmeet
New Update
इस साल सावन में कब और कितने सोमवार है ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदू धर्म में सावन का महीना महादेव को समर्पित होता है। शवि भक्तों यह महीना पावन महीना मानते है। सावन का महीना इस साल 14 जुलाई से शुरू और 12 अगस्त तक रहेगा। भगवान शिव को केतकी के फूल नहीं चढ़ाना, नारियल पानी नहीं चढ़ाना चाहिए और साथ ही तुलसी के पत्ते भी नहीं चढ़ाना है। यह सब चढ़ाने से भगवान शिवजी नाराज होते हैं।



आपको बता देते है कि इस साल सावन के महीने में कुछ कितने सोमवार आएंगे और इस दौरान किन चीजों से भगवान शिव का अभिषेक करकना चाहिए : पहला सोमवार व्रत- 18 जुलाई 2022 , दूसरा सोमवार व्रत- 25 जुलाई 2022 , तीसरा सोमवार व्रत- 1 अगस्त 2022 ,चौथा