कुछ सीनियर खिलाड़ियों की अगले मैच में वापसी होगी

author-image
New Update
कुछ सीनियर खिलाड़ियों की अगले मैच में वापसी होगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 50 रनों से मात दी। इसी के साथ भारतीय टीम के पास 1-0 की बढ़त भी हो गई है। पहले टी20 में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा था और इसी के चलते भारतीय टीम इंग्लैंड पर पूरे मैच में हावी रही। लेकिन फिर भी दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, इसके पीछे वजह ये है कि भारतीय टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों की अगले मैच में वापसी होगी। दूसरे टी20 में होगी बुमराह की वापसी भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भिड़ने वाली है। गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी होगी। बुमराह मौजूदा समय में टीम इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है। ऐसे में कप्तान रोहित उन्हें बाहर बैठाने का रिस्क नहीं लेंगे। वहीं बुमराह की वापसी से टीम इंडिया के गेंदबाजी यूनिट को भी काफी मजबूती मिलेगी।

बुमराह के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, घातक विकेटकीपर ऋषभ पंत और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी टीम में वापसी हो सकती है। ये सभी खिलाड़ी भारत की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इंग्लैंड सीरीज में ही जोर लगाते हुए नजर आएंगे।