अर्शदीप ने किया आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन

author-image
New Update
अर्शदीप ने किया आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन


स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल की शुरूआत रिकॉर्ड बनाकर की है। इंगलैंड के खिलाफ साऊथहेम्प्टन के मैदान पर उन्हें डैब्यू का मौका मिला और उन्होंने पहला ही ओवर मेडन फेंककर यूनीक रिकॉर्ड बना दिया। टी-20 क्रिकेट की शुरूआत के बाद से हालांकि कई प्लेयरों ने पहला ओवर मेडन फेंका है लेकिन डैब्यू मैच में ऐसा बेहद कम हुआ है। रोहित शर्मा ने सौंपी डैब्यू कैप साऊथहेम्प्टन में मैच से पहले अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कैप दी। रोहित ने टॉस के दौरान कहा कि हमारे पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ हैं। अब मौका उन्हें बाहर लाने और मौका देने के बारे में है। इन लोगों ने आयरलैंड में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है। यहां भी कुछ गेम खेले हैं। हम उसे मौका दे रहे हैं। हमारे पास कुछ विकल्प जरूर थे। लेकिन उन्हें आगामी मैचों में समय मिलेगा। अर्शदीप ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, उसमें रोमांचक संभावना दिख रही है।
अर्शदीप आईपीएल में लगातार दो सीजन से पंजाब किंग्स की ओर से बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे बेहतर इकोनमी निकालना हो या यॉर्कर गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को रोकना, अर्शदीप ने आईपीएल के क्रिकेट दिग्गजों को अपने हुनर से प्रभावित किया।