New Update
/anm-hindi/media/post_banners/eIq07UkdSpzuIIabP2WI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आप बनोगे बेस्ट पापा... रणबीर ने शुरू की बच्चे संभालने की ट्रेनिंग, सभी के सामने बदला बेबी का डायपर? जी हाँ बी-टाउन के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर ही खुशियां आने वाली है। मम्मी-पापा बनने जा रहा यह कपल इस समय सातवें आसमान पर है। रणबीर तो अपने पहले बच्चे के लिए कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, तभी तो उन्होंने इसे लेकर तैयारियां भी जाेर- शोर से शुरू कर दी है। रणबीर की खुशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बच्चे काे संभालने की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। रणबीर कपूर बेस्ट पापा बनने की ट्रेनिंग वह किसी और से नहीं बल्कि सभी की चहेती अनुपमा से ले रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)