ओपनिंग डे पर थॉर-लव एंड थंडर ने मचाया धमाल

author-image
New Update
ओपनिंग डे पर थॉर-लव एंड थंडर ने मचाया धमाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हॉलीवुड के सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ की मोस्ट अवेडेट फिल्म थॉर-लव एंड थंडर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे के मौके पर भारत में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। दरअसल 7 जुलाई को थॉर-लव एंड थंडर को भारत में रिलीज किया गया है। मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म का फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में रिलीज के पहले दिन थॉर-लव एंड थंडर को लोगों ने काफी सराहा है। आलम यह रहा कि क्रिस हेम्सवर्थ की थॉर फ्रेंचाइजी की यह चौथी सीरीज फैन्स को काफी रास आई है। वहीं गौर करे ओपनिंग डे के भारतीय कलेक्शन पर तो वह 18.60 करोड़ रहा है।