रोहित का बड़ा हथियार

author-image
New Update
रोहित का बड़ा हथियार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :एजबेस्टन टेस्ट में हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया टी20 सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा एक युवा टीम के साथ मैदान पर उतरते दिखाई देंगे। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों ही पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में 23 साल का एक युवा बल्लेबाज रोहित के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है। इंग्लैंड दौरे पर अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, वहीं पहले मैच में ऋषभ पंत भी खेलते दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में 23 साल के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। वे इस मैच में रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर खेलते दिखाई दे सकते हैं। ईशान किशन विकेटकीपर भी हैं तो वे ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में विकेट के पीछे भी देखने को मिल सकते हैं।