स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल ने धनबाद जिला राजद अध्यक्ष तारकेश्वर यादव के अध्यक्षता में महंगाई केे खिलाफ केंद्र सरकार केे विरुद्ध धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। जिसकी संचालन महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरेश ने किया। सूत्रों के मुताबिक तारकेश्वर यादव ने कहा कि मध्यम एवंं गरीब लोग अत्यंत कठिनाई से जीवन यापन कर रहेे हैं। केंद्र सरकार ने जिस तरह जनता से किये वादे के विरुद्ध काम कर रही है आने वाले समय में जनता इस का विचार करेगा। महंगाई केे खिलाफ जिला प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल एवं गैस की दाम बढ़ रहे हैं।