टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के एमआईसीआर रानीगंज बोरो प्रभारी दिव्येंदु भगत के नेतृत्व में आज बोरो दो से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसके जरिए रानीगंज बाजार के दुकानदारों व्यवसायियों और आम लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस बारे में रानीगंज बोरो दो के प्रभारी दिव्येंदु भगत ने कहा की आज एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसके जरिए रानीगंज के दुकानदारों को और आम लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही जिन छोटे दुकानदारों ने या ठेला लगाने वालों ने सड़क के किनारे अतिक्रमण कर अपना ठेला लगाया है या छोटी दुकान लगाई है उनको भी समझाया गया था कि वह वहां से हट जाएं और उनके लिए जो जाम की स्थिति पैदा हो रही है। उससे रानीगंज वासियों को निजात मिले उन्होंने कहा कि आज के अभियान के दौरान लोगों को बताया गया कि 75 माइक्रोन से नीचे के प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है जो भी विक्रेता इसका इस्तेमाल करेगा उससे ₹500 और जो खरीदार ऐसे प्लास्टिक में सामान लेकर जाएगा उस पर ₹50 का फाइन लगाया जाएगा वही अतिक्रमण करने वालों को भी आज समझाया गया इस संदर्भ में एमआईसी ने कहा कि आज सभी को समझाया गया लेकिन इसके बाद भी अगर अगली बार देखा गया कि उन्होंने अतिक्रमण कर रखा है तो उनके दुकान का सारा सामान जप्त कर लिया जाएगा।